सीएम धामी ने की विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक, विधायकों ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पंतनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्विद्यालय के कॉन्फेंस रूम में विधायकों के साथ दो जनपद की सात विधानसभाओं की समीक्षा बैठक ली। सीएम धामी की अध्यक्षता बैठक में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा सहित सात विधानसभाओं के विधायक मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत नैनीताल विधानसभा से की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किए गए कार्यों के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। बैठक में कई विभागो के सचिव विधायक और वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े दोनो जनपदों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम धामी ने बताया की सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बाते बैठक में रखी है। जिनका बैठक के माध्यम से समाधान निकालने के निर्देश दे दिए गए है। इसके अलावा कई मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा की जो भी समस्याओं को विधायको द्वारा बैठक में रखा गया है उनका समाधान निकाला जाएगा।