हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिहर आश्रम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। बता दें सीएम धामी आज परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे।
सीएम धामी ने संतो से मुलाकात के बाद डाम कोठी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ चार धाम यात्रा और हरिद्वार जिले की अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने यात्रा के लिए पहले से ही सभी तैयारियां कर ली है इसीलिए यात्रा शुरू होने से पहले 11 लाख से ज्यादा यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आने वाले किसी भी यात्री को असुविधा ना हो सरकार इसके लिए प्रतिबंध है। वहीं मुख्यमंत्री ने जोशीमठ को भी यात्रा के लिए पूरी तरह सुरक्षित बताया।
