शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ समय से प्राइवेट स्कूल में लगातार फीस वृद्धि के मामले सामने आ रहे थे। जिसे लेकर शिक्षा विभाग अब सख्ती करने जा रहा है।
नियमों के विरुद्ध चलने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बुधवार देर शाम प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए आदेश जारी किया है। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि जिन स्कूलों में एनसीईआरटी की किताबों के अलावा अन्य किताबों को पढ़ाने का दबाव डाला जाएगा। ऐसे स्कूलों को अधिकारी चिन्हित कर कारण बताओ नोटिस भेजे। उचित जवाब ना मिलने पर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को दिए स्कूल में निरीक्षण करने के निर्देश
साथ ही महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी जिला अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारियों को प्राइवेट स्कूलों में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
