पंचकेदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली आज विधि-विधान और भक्तों की भारी मौजूदगी के बीच गोपीनाथ मंदिर (गोपेश्वर) से शीतकालीन गद्दी स्थल से ग्रीष्मकालीन धाम के लिए रवाना हो गई। डोली यात्रा की पहली रात का पड़ाव पुंगी बुग्याल में रहेगा।
गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई डोली
भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली 18 मई को रुद्रनाथ मंदिर पहुंचेगी। उसी दिन ब्रह्ममुहुर्त में रुद्रनाथ धाम के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट
रुद्रनाथ मंदिर के कपाट हर वर्ष गर्मियों में श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं और शीतकाल में गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में भगवान की पूजा होती है। इस बार भी कपाट कार्तिक माह तक खुले रहेंगे।